कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसे 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि कांग्रेस ओबीसी समुदाय में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है।
इस ओबीसी सम्मेलन में देश भर से ओबीसी समुदाय के लोग इकट्ठा हो रहे हैं। राहुल गांधी ओबीसी समुदाय की राजनीतिक और सामाजिक आकांक्षाओं के बारे में जानेंगे। साथ ही इस समुदाय को लेकर कांग्रेस की क्या नीतियां होंगी, इस पर भी अपनी बात रखेंगे।
इससे पहले राहुल मंदसौर में किसानों की रैली को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, 23 अप्रैल को दलित समाज के एक सम्मेलन को भी राहुल ने संबोधित किया था।
कांग्रेस राजनीतिक समीकरण के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग पर भी ध्यान दे रही है। अब देखना होगा कांग्रेस की ये रणनीति 2019 लोकसभा चुनाव में कितनी फायदेमंद रहती है।