कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अमेठी के विकास को लेकर बड़ा वादा किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10-15 साल में जिस तरह लोग सिंगापुर और कैलिफोर्निया का नाम लेते हैं, ठीक उसी तरह वे अमेठी का भी नाम लेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेठी शिक्षा का बड़ा केन्द्र बनेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says 'After 10-15 years when people mention Singapore and California, they will also mention Amethi in the same breath' (17.4.18) pic.twitter.com/Y1lDhye8zC
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2018
अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर राहुल ने कई बयान दिए जिसकी काफी चर्चा होती रही। इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री संसद में खड़े होने से डरते हैं। संसद भवन में उन्हें 15 मिनट का भाषण मिल जाए, तो पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे। चाहे वह रॉफेल का मामला हो या नीरव मोदी का मामला, पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे।
हालांकि, भाजपा का आरोप है कि राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है। मंगलवार को वह एक कार्यक्रम में गए तो भाजपा के लोगों ने यह कहते हुए उनका विरोध शुरू कर दिया कि वह सड़क का उद्घाटन करने आए हैं। जबकि वह सड़क भजपा सरकार में बनी है। हालांकि, इसके बाद कांग्रेस ने सफाई दी कि राहुल सड़क के उद्घाटन में नहीं, बल्कि वहां लोगों से मिलने गए थे।