"मोदी उपनाम टिप्पणी" मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। एक तरफ कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन INDIA द्वारा इसका जश्न मनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और एनडीए के कई नेताओं ने अलग प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, "वह (राहुल गांधी) अभी दोष मुक्त नहीं हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केवल सजा पर रोक लगाई है। उनकी अपील अभी भी पेंडिंग है। यह सामान्य प्रक्रिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि 'यह (राहुल गांधी की टिप्पणी) अच्छी बात नहीं थी।' राहुल गांधी पर कोर्ट ने इतनी सख्त टिप्पणी की है। उनकी सदस्यता बहाली से कांग्रेस की सेहत पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा।"
#WATCH | Delhi: On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, BJP leader Sushil Modi says, "He (Rahul Gandhi) is still not 'blame free', only his conviction has been stayed. His appeal is still pending in court...This is a common procedure...The Supreme Court has also… pic.twitter.com/VhxE1crVqm
— ANI (@ANI) August 7, 2023
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "उनका स्वागत है। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि पूरे ओबीसी समुदाय को गाली देने वाले व्यक्ति के स्वागत में जश्न कैसे मनाया जा रहा है। मेरा कहना है कि एक समुदाय के अपमान को अच्छा मत समझो। कांग्रेस जश्न मानकर यह संदेश दे रही है। देश को इसका ध्यान देना होगा।"
VIDEO | "He is welcome. But I am surprised how celebrations are being held to welcome someone who has abused the entire OBC community," says BJP MP @ManojTiwariMP on reinstation of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership. pic.twitter.com/7euFNmzp7A
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2023
एलजेपी (राम विलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "राहुल गांधी की सदस्यता खोना या उसकी बहाली कभी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं था। यह बस कानूनी प्रक्रिया का एक हिस्सा था...इसलिए, राजनीति या राजनीतिक दलों की यहां कोई भूमिका नहीं है।"
#WATCH | Patna, Bihar: On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, LJP ((Ram Vilas) President Chirag Paswan says, "Rahul Gandhi losing his membership or its restoration was never a political issue. It was simply a part of the legal procedure...So, politics or political… pic.twitter.com/bxdyhjnWwI
— ANI (@ANI) August 7, 2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई है, सजा समाप्त नहीं हुई है। स्पीकर साहब ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की है। शीर्ष अदालत ने सजा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है, लेकिन इस फैसले को उनके (राहुल गांधी के) बरी होने के रूप में मनाना दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र का अपमान है।''
#WATCH | ..." Top court has stayed the conviction for few days but celebrating this verdict as his (Rahul Gandhi's) acquittal is unfortunate and an insult to democracy", says Union Minister Gajendra Singh Shekhawat pic.twitter.com/YSbUEBy3oZ
— ANI (@ANI) August 7, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी कहते हैं, "स्पीकर ने आज फैसला लिया। हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के तुरंत बाद हमने इसे बहाल कर दिया। "
#WATCH | On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "Speaker took the decision today. We followed the legal process and immediately after receiving the Supreme Court's order, we restored it..." pic.twitter.com/d1DtIODUoi
— ANI (@ANI) August 7, 2023
लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी। मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गौरतलब है कि 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी जिससे उनके सांसद पद पर बहाल होने का रास्ता साफ हो गया।
बता दें कि गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब एक दिन पहले गुजरात के सूरत में मेट्रोपॉलिटन अदालत ने उन्हें मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद 7 जुलाई को गुजरात उच्च न्यायालय ने सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।