Advertisement

भाजपा सरकार ने आदिवासियों की जमीन टाटा कंपनी को दे दी, हम लौटाएंगे: राहुल गांधी

झारखंड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम...
भाजपा सरकार ने आदिवासियों की जमीन टाटा कंपनी को दे दी, हम लौटाएंगे: राहुल गांधी

झारखंड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन लूटकर उद्योगपतियों को दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाल लिया है।

उद्योगपतियों के माफ किए लाखों करोड़ रुपए

राहुल गांधी ने कहा, ‘आदिवासी भाइयों-बहनों, अपने जंगल-जल-जमीन को देखिए, आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपके जल-जंगल-जमीन छीने हैं। देश के इस चौकीदार ने लाखों करोड़ चोरी किए और उद्योगपतियों के लाखों करोड़ रुपए माफ किए। उन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए।‘

टाटा कंपनी को दी आदिवासियों की जमीन, हम लौटाएंगे

उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में शायद पहली बार टाटा कंपनी ने जमीन ली थी। भाजपा की सरकार ने जमीन दी थी। पांच साल में आदिवासियों की जमीन पर, बस्तर की जमीन पर उन्होंने कोई फैक्ट्री नहीं लगाई। अब वहां कांग्रेस की सरकार है। मुख्यमंत्री ने फैसला लिया है कि टाटा से जमीन लेकर वापस बस्तर के आदिवासियों के हवाले कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों के हित में फैसले लेती है।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad