पार्टी ने राहुल से पश्चिम बंगाल में तत्कालीन माकपा सरकार द्वारा कथित रूप से काली सूची में डाली गई कंपनी को फ्लाईओवर के निर्माण का ठेका देने पर उनका रुख भी पूछा और सवाल किया कि क्या कांग्रेस और वाम दलों के बीच पश्चिम बंगाल में गठबंधन भ्रष्टाचार की नींव पर आधारित है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल के दौरे को लेकर कहा, राहुल गांधी तस्वीरें खिंचवाने के मौके के लिए जाने जाते हैं। उनकी यही राजनीति है। यह उनकी राजनीतिक जीवनरेखा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने यह विवेकपूर्ण फैसला लिया कि राज्य में चुनाव प्रचार में लगे उसके केंद्रीय मंत्री हादसा स्थल पर नहीं जाएंगे ताकि बचाव अभियान बाधित ना हो। उन्होंने वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के साथ इसकी तुलना करते हुए कहा कि उससे बचाव कार्य बाधित हुआ।
सिंह ने कहा कि राहुल को जवाब देना चाहिए कि क्या कांग्रेस ने कल हादसा स्थल पर प्रदर्शन कर किसी जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हादसे वाले दिन शहर में दो वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ और सेना की टीम की मदद पर नजर रखी। सिंह ने कहा कि एक और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी कोलकाता में थे लेकिन वह बचाव अभियान स्थल पर नहीं गए।