गुजरात चुनाव के लिए मैदान सज चुका है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। बुधवार से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं। नवसृजन यात्रा का तीसरा चरण पूरा करने राहुल वडोदरा पहुंचे हैँ।
इस दौरान राहुल गांधी ने अपने दादा फिरोज गांधी के गृह जिले भरूच में रैली कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन बीजेपी को करंट लगेगा। जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है। मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपये का लोन दे दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
Tata Nano ke liye Narendra Modi ji ne Rs 33,000 crore bank loan diya, takreeban free mein, kam se kam rate mein: Rahul Gandhi in Gujarat pic.twitter.com/tqegYmKGlo
— ANI (@ANI) 1 November 2017
Aapki zameen li, Tata company ko di. Rs 33,000 crore mein Gujarat ke kisaano ka karza maaf kiya jaa sakta hai: Rahul Gandhi in Bharuch pic.twitter.com/HRsvWghwVx
— ANI (@ANI) 1 November 2017
राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है। गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन फायदा नहीं हुआ। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है। गुजरात में अगर कोई युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 10-15 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है।
गुजरात मॉडल के जरिए यहां के युवाओं को नहीं बल्कि चीन के युवा को रोजगार मिल रहा है। चीन में हर घंटे पचास हजार लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन हिंदुस्तान में मेक इन इंडिया के तहत 450 युवाओं को रोजगार मिलता है. हमारा मुकाबला चीन से है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की, लेकिन गुजरात के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। माल चीन में बन रहा है, लेकिन बिक गुजरात में रहा है। इससे 5-6 लोगों को ही फायदा हो रहा है, लेकिन गुजरात में छोटे कारोबारियों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
कहा जा रहा है कि इस दौरे में राहुल का पूरा ध्यान सूरत के व्यापारियों पर होगा। क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी भाजपा से नाराज हैं और राहुल इसी बात का फायदा उठाना चाहेंगे।
राहुल जंबूसर में जनसभा करने के बाद यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद दाो नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा जाएंगे। वहीं, अगले दिन 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के बाद राहुल उनाई माता के दर्शन भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के इस दौरे के बाद कांग्रेस में टिकट को लेकर चिंतन-मनन शुरू हो सकता है। इससे जुड़ी बैठक गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय पर 3, 4 और 5 नवंबर को होगी।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा, वहीं दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।