Advertisement

केंद्रीय मंत्री रच रहे राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश, तुरंत हो गिरफ्तारी: सुरजेवाला

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस...
केंद्रीय मंत्री रच रहे राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश, तुरंत हो गिरफ्तारी: सुरजेवाला

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दो वायरल ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर और गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस बारे में एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। साथ कांग्रेस ने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए भाजपा और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और पूरी जांच हो।

सुरजेवाला ने बताया कि ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट आगे आकर विधायकों की सूची भाजपा को देने वाले तथाकथित इल्जाम के बारे में अपनी स्थिति सार्वजनिक तौर से स्पष्ट करें।


बता दें कि गुरुवार को एक ऑडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें जिसमें कथित तौर पर शर्मा एक केंद्रीय मंत्री से अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को सचिन पायलट के खेमे में लाने की बात करते सुनाई देते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad