राजस्थान कांग्रेस में घमासान जारी है। इस बीच अब राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बयान देकर राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, डॉक्टर मीणा ने कहा कि पायलट दिल्ली गए तीन-चार दिन रुक कर आए 50 से 60 फोन भी कर लिया मगर फिर भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनका फोन नहीं उठाया। सचिन पायलट पार्टी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें तवज्जो नहीं मिल रही है। यह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपमान है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उन्हें प्रदेश उपमुख्यमंत्री को सुझाव भी दे डाला। सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एक स्वाभिमानी व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें इतना अपमान नहीं सहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस रवैये को लेकर पायलट को जल्द ही ठोस फैसला लेना चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सचिन पायलट दिल्ली गए थे और तीन-चार दिन रुके हुए थे। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपना बयान दिया है। इन दिनों पायलट और गहलोत के बीच उठापटक तेज है।