पहले भी भाजपा व कांग्रेस के कई नेता आप में आ चुके हैं तो आप के नेता भाजपा व कांग्रेस में जा चुके हैं। आप नेता दलीप पांडे का कहना है कि रजिया सुल्ताना सीलमपुर इलाके चौहानबांगर से तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और एकीकृत नगर निगम में डिप्टी मेयर रही हैं।
कांग्रेस से आए नेताओं ने पार्टी के जनाधार को मजबूत किया है। सुल्ताना ने कांग्रेस में धनबल के बाहुल्य को पार्टी छोड़ऩे की वजह बताया है। एआईएमआईएम के ओखला के जिलाध्यक्ष शोएब खान व पूर्व पार्षद जमीर अहमद मुन्ना ने भी आप की सदस्यता ग्रहण कर ली। माना जा रहा है कि अभी कई नेता पार्टी में इधर उधर हो सकते हैं।