कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेती है।
पार्टी के कर्नाटक प्रभारी सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग ने दुर्गा अष्टमी के पवित्र दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस यह संकल्प लेती है कि वह 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार और सरेआम लूट से राज्य को मुक्ति दिलाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चलिए, ‘ब्रैंड कर्नाटक’ का पुन:निर्माण करते हैं। चलिए, कांग्रेस की गारंटी को लागू करते हैं। चलिए, कर्नाटक को विजयी बनाते हैं।’’
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से सरकार बनाएंगे। हम एक ऐसी सरकार देंगे जो जवाबदेह होगी और कर्नाटक को सभी राज्यों में सबसे आगे ले जाएगी।’’
कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।