Advertisement

‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा में हंगामा, कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेसी हिरासत में

बिहार की राजधानी पटना में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा हो गया।...
‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा में हंगामा, कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेसी हिरासत में

बिहार की राजधानी पटना में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा हो गया। इस बीच कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्हैया पिछले 26 दिनों से बिहार के अलग-अलग जिलों में पलायन और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर "पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा कर रहे हैं। गुरुवार को यात्रा का आखिरी दिन है। कन्हैया कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना साहिब से मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकल ही रहे थे कि इसी बीच पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई।

इस बीच कन्हैया कुमार ने कहा, "हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। हम सरकार से कह रहे हैं कि पलायन रोकिए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तब तक हम लोगों की बात सुनते रहेंगे और सरकार को अपनी बात सुनाते रहेंगे... हम यही कहेंगे कि लाठी नहीं नौकरी दो।"

बता दें कि कन्हैया कुमार की यात्रा "पलायन रोको नौकरी दो" आज पटना पहुंची। 26 दिनों से चल रहे इस यात्रा में बिहार के कई जिलों से लोग शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम सीएम नीतीश कुमार के आवास को घेरने निकला, तभी पुलिस ने राजापुर पुल पर ही यात्रा को रोक दिया। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।

दरअसल 'पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही थी। इससे पहले ही कन्हैया कुमार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को हिरासत में ले लिया गया।

इसी साल बिहार चुनाव होने को है। ऐसे में अलग-अलग पार्टियां चुनाव को लेकर योजनाएं बना रही है। कन्हैया कुमार बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर बिहार की जनता के पास पहुंच रहे हैं। इस यात्रा में कन्हैया का साथ देने के लिए कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों बेगूसराय में राहुल गांधी आए थे। वहीं शुक्रवार को जब यात्रा पटना पहुंची तो उस समय यात्रा में सचिन पायलट भी शामिल हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad