शीला चाहती हैं कि वह चुनाव लड़ने की बजाय पूरे प्रदेश में दौरा और रैलियां कर कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव जितवाएं।शीला दीक्षित के यूपी में चल रहे दौरों के बीच लगातार उनके चुनाव क्षेत्र को लेकर भी चर्चा होने लगी है। कभी उनके लखनऊ से तो कभी दिल्ली से सटे नोएडा से चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ऐसी राजनीतिक अटकल के शीला ने बयान देकर चर्चा को शांत करने की कोशिश की है। शीला दीक्षित ने इस तरह के सभी कयासों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह खुद कहीं से उम्मीदवार नहीं होंगी।
शीला दीक्षित ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं बंधना चाहती। पूरे प्रदेश में घूमकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। खुद चुनाव लड़ने से एक विधानसभा पर अधिक फोकस करना होगा। जबकि पूरे प्रदेश में कांग्रेस को बेहतर स्थान पर लाना उनका लक्ष्य है। आखिरकार वह प्रदेश मेंं कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराना चाहती हैं।