Advertisement

उद्धव ठाकरे की भाजपा को धमकी, 'मत उलझो वर्ना अपने हाथ जला बैठोगे'

केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर पार्टी पर निशाना साध दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए इस बात के संकेत दिए कि मुंबई महानगर पालिका के चुनावों में पार्टी अकेले उतर सकती है।
उद्धव ठाकरे की भाजपा को धमकी, 'मत उलझो वर्ना अपने हाथ जला बैठोगे'

बता दें कि अभी तक शिवसेना के दबदबे वाले इस महत्वपूर्ण चुनाव में पार्टी भाजपा के साथ मिलकर लड़ती रही है। पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने ने भाजपा को धमकी भरे स्‍वर में कहा है कि 'मत उलझिए वर्ना अपने हाथ जला बैठोगे'।

शनिवार को नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ने कहा उद्धव का यह बयान मुख्यमंत्री फडणवीस के उस बयान के उलट आया है जो जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के मौके पर कहा था कि पार्टी चुनावों से पूर्व शिवसेना से गठबंधन कर सकती है यदि वह वह भाजपा को क्षेत्र की बढ़ती ताकत के रूप में स्वीकार करे और विजन डॉक्‍यूमेंट के अनुसार चले। 

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकर बनाने के बाद भाजपा खुद को राज्य में शिवसेना के बड़े भाई की भूमिका में ले आई है जबकि अभी तक इस पर शिवसेना का दावा रहा था। शिवसेना नेता भी दावा करते थे कि केंद्र की राजनीति में भाजपा बड़े भाई की भूमिका में रहेगी तो राज्य की राजनीति में ‌शिवसेना। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad