कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भाजपा को आपराधिक और सिविल मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। सोमवार को भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सिद्धरमैया के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।
Karnataka Chief Minister Siddaramaiah sends legal notice for criminal and civil defamation to BJP, Narendra Modi, Amit Shah and BS Yeddyurappa, over BJP's corruption charges against him.
— ANI (@ANI) May 7, 2018
गौरतलब है कि मोदी कर्नाटक में अपनी कई सभाओं में सिद्धरमैया पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया है। पीएम ने कहा था कि सिद्धरमैया सरकार ‘सीधा रुपैया’ सरकार है। कर्नाटक में बिना दस फीसदी कमीशन दिए कोई काम नहीं हो सकता है। इसी तरह के आरोप अमित शाह और येदियुरप्पा भी सिद्धरमैया पर लगाते रहे हैं।
इससे पूर्व सिद्धरमैया ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी सामाजिक न्याय, गरीबों की भलाई और समाजवाद में विश्वास नहीं करती। इस पार्टी के नेता अनंत कुमार हेगड़े नालायक हैं और ग्राम पंचायत का नेता बनने के योग्य भी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को भाजपा ने केंद्र में मंत्री बना दिया है। सिद्धरमैया ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी संविधान बदलने की कोशिश करते हैं तो देश में खून-खराबा शुरू हो जाएगा।
BJP doesn't believe in social justice,good for poor&socialism. Ananth Kumar Hegde is 'nalayak' not fit to be a gram panchayat leader&they have made him Union Minister. If Narendra Modi tries to change Constitution there will be bloodshed in this country: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/3Ld6Co6DAg
— ANI (@ANI) May 7, 2018