Advertisement

अमित शाह का सपा पर हमला : बोले, यूपी में छह सीएम पर प्रशासन पूरी तरह ठप्‍प

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर सीधे तौर पर हमला बोला है। उन्‍हाेंने कहा कि राज्य में एक नहीं बल्कि छह मुख्यमंत्री हैं लेकिन इसके बावजूद यहां प्रशासन पूरी तरह ठप्‍प है। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका साफ इशारा सीएम अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचाओं की तरफ था। अमित शाह ने मथुरा के जवाहर बाग में अतिक्रणकारियों को हटाने के दौरान हुई हिंसा के लिए राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।
अमित शाह का सपा पर हमला :  बोले, यूपी में छह सीएम पर प्रशासन पूरी तरह ठप्‍प

मथुरा हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 24 लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा पर सपा सरकार को कोसते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में जमीन अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, 'हम एक ई-मेल आईडी जारी करेंगे और उस पर जो भी शिकायतें आएंगी, हम उस पर कार्रवाई करेंगे।' मथुरा हिंसा के लिए शाह ने उतर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सपा सरकार मामले की जांच के लिए तैयार नहीं है।

शाह ने साथ ही कहा कि राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कासगंज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से कहा, 'हम एनडीए सरकार के दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, लेकिन अखिलेश बाबू (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) आपको भी जनता को बताना चाहिए कि आपकी सरकार ने चार साल में क्या किया?'

उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उसे उतर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है। शाह ने कहा कि बिजली की कमी नहीं है, बल्कि इरादों में कमी है। दो साल में हमने 9,000 गांवों को बिजली दी। शाह ने दावा किया कि भााजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की दो साल की उपलब्धियों से विपक्ष हताश है। उन्होंने कहा, हाल ही में राहुल गांधी ने पूछा कि भाजपा ने दो साल में क्या किया? कम से कम हमने ऐसा प्रधानमंत्री तो दिया जो बोलते हैं, अन्यथा यूपीए के दस साल के शासन में सोनिया जी और राहुल के अलावा किसी और ने प्रधानमंत्री की आवाज नहीं सुनी।'

शाह ने आरोप लगाया कि यूपीए के दस साल के शासन में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए। यूपीए सरकार को सपा और बसपा दोनों ने समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी, जहां भ्रष्टाचार ना हुआ हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad