बिहार में एनडीए की अगुवाई में एक बार फिर से बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। तेजस्वी आए दिन राज्य में घट रही घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए और ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है।“
अखबार के कुछ पन्ने को ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा, “बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है। इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो ये 14वीं सदी के बासे पन्ने पलट-पलट बिहारवासियों को डराने-धमकाने लगेंगे। विडंबना है ग़ैर बिहारी भाजपाई भी यहाँ आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियाँ कर बिहार को बदनाम करते है।“
बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है। इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो ये 14वीं सदी के बासे पन्ने पलट-पलट बिहारवासियों को डराने-धमकाने लगेंगे।
विडंबना है ग़ैर बिहारी भाजपाई भी यहाँ आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियाँ कर बिहार को बदनाम करते है। pic.twitter.com/7aF2NxKEIP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 18, 2020
राज्य में भले ही सरकार नीतीश कुमार की बन गई हो, लेकिन तेजस्वी यादव पूरे तेवर में हैं। पहले नीतीश के कैबिनेट गठन के बाद उनके नए-नवेले मंत्रियों को लेकर यादव ने सवाल उठाए और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीए नीतीश को घेरा। अब तेजस्वी राज्य में हर दिन घट रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।