Advertisement

मेरे खिलाफ पूरा मामला राजनीति से प्रेरितः शीला दीक्षित

ऐसा लगता है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश और पंजाब को लेकर जो भी योजना बना रही है उसमें बैठे ठाले कोई फच्चर फंस रहा है। पहले कमलनाथ को पंजाब कांग्रेस का प्रभार सौंपा गया तो 84 के सिख विरोधी दंगों का मसला उठ गया। इसके बाद खबरें आईं कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दी‌क्षित को कांग्रेस या तो उत्तर प्रदेश में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है या पंजाब का प्रभार सौंप सकती है। इसके अगले ही दिन दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा शीला दीक्षित के खिलाफ जांच की सूचना आ गई।
मेरे खिलाफ पूरा मामला राजनीति से प्रेरितः शीला दीक्षित

शीला दीक्षित के खिलाफ इस कथित 400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कल ही ब्यूरो को जांच का निर्देश दिया है। हालांकि शीला दीक्षित ने अपने खिलाफ इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। शीला दीक्षित ने कहा है कि टैंकर खरीद का आदेश उनके अकेले का नहीं था बल्कि यह सामूहिक फैसला था जिसमें सिविक बॉडी में शामिल भाजपा विधायक और चीफ इंजीनियर की सहमति भी शामिल थी। इस प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और पूरा केस राजनीति से प्रेरित है।

गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड में इस कथित घोटाले के बारे में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी जिन्होंने इसे जांच के लिए एसीबी को सौंप दिया। जब एसीबी ने मामले में जांच हाथ में ली तो इस मामले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाक युद्ध आरंभ हो गया। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर घोटाले को छिपाने का आरोप लगाया है। दरअसल गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया है कि इस घोटाले की जांच रिपोर्ट उन्होंने 11 महीने से दबा रखी है और शीला दीक्षित को बचा रहे हैं। एसीबी इस आरोप की भी जांच करने वाली है। केजरीवाल की जांच की खबर आते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हल्ला बोल दिया। आप ने आरोप लगाया है कि एसीबी केंद्र सरकार के अधीन है और नरेंद्र मोदी शीला दीक्षित को गिरफ्तार करने की जगह केजरीवाल को फंसाने की कोशिश कर रही है जिन्होंने इस घोटाले को उजागर किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad