Advertisement

वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा का संघर्ष है: कन्हैया कुमार का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने...
वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा का संघर्ष है: कन्हैया कुमार का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ लड़ाई असल में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संघर्ष है। पटना में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पूर्व कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस सरकार की नींव चुराए गए वोटों पर टिकी हो, वह बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसी समस्याओं को दूर नहीं कर सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी सरकारें केवल परीक्षा पत्र लीक कराने और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने में लगी रहती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad