बुधवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के कृषि मंत्री और सांसद मंच पर ही आपस में भिड़ गए। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और सांसद बोधसिंह भगत के बीच बहस हुई।
सांसद बोधसिंह भगत जब समारोह को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने किसी मामले का जिक्र किया, जिस पर गौरीशंकर बिसेन ने सांसद बोधसिंह से गलत बात नहीं कहने को कहा. इस दौरान सांसद-मंत्री के बीच तू-तू, मै-मैं हो गई। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जहां सांसद भगत से कहा कि बहुत देखे हैं ऐसे सांसद। इसके जवाब में सांसद ने भी मंत्री बिसेन को अपशब्द कहे।
#WATCH MP Minister GS Bisen and LS BJP MP Bodh Singh Bhagat argue on stage during a "sabka sath, sabka vikas" programme in MP's Balaghat pic.twitter.com/xgmT7yDaAh
— ANI (@ANI_news) 15 June 2017