Advertisement

सीएम केजरीवाल बोले- आज कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों की निंदा की है।...
सीएम केजरीवाल बोले- आज कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों की निंदा की है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि आज कश्मीरी पंडित बहुत दुःखी हैं, उनकी एक ही मांग है, आतंकियों से सुरक्षा दी जाए. वे वापस जाकर बसे थे, लेकिन फिर वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था, चुन-चुनकर मारा जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''वे जब विरोध करते हैं तो उन्हें उनकी कॉलनियों में बंद कर दिया जाता है, यह कैसा न्याय है। राहुल भट्ट हों या रजनी बाला, 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल चुन चुनकर मारा गया। आतंकी नहीं चाहते कि कश्मीरी पंडित एक साथ रहें, कश्मीरी पंडितों की वह जन्मभूमि है, अपना घर तो अपना ही होता है, अलग जुड़ाव होता है।''

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जम्मू, श्रीनगर या दूसरी जगह शिफ्ट होने को लेकर अब कश्मीरी पंडित ट्रक वालों के साथ मोलभाव कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ दूसरी बार ऐसा हो रहा है। हमारी केंद्र सरकार से गुजारिश है कश्मीरी पंडितों को वहां सुरक्षित बसाया जाए, इसमें हमारी जो भी भूमिका होगी, हम निभाएंगे।''

 

गौरतलब है कि कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की आतंकियों ने हत्या कर दी। आतंकियों ने 36 साल की रजनी के सिर में गोलियां मारी थीं। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडित विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।' इससे पहले 12 मई को भी आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने राहुल भट्ट को भी गोली मारी थी। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad