तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 11 लोगों की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शन के बहाने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है।
तमिल में किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, 'तमिलों की हत्या की गई क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।' राहुल गांधी ने आगे लिखा कि गोलियों से तमिलों की भावनाओं को कुचला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, 'तमिल भाइयों और बहनों हम आपके साथ हैं।'
தமிழர்கள் படுகொலை செய்யப்படுகின்றனர், ஏனென்றால் அவர்கள் ஆர் எஸ்.எஸ் சித்தாந்தத்திற்கு அடிபணிய மறுக்கின்றனர். ஆர்.எஸ்.எஸ் மற்றும் மோடியின் தோட்டாக்களால் ஒருபோதும் தமிழ் மக்களின் உணர்வுகளை
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2018
நசுக்க முடியாது. தமிழ் சகோதர சகோதரிகளே , நாங்கள் உங்களுடன் இருக்கிறோம்.#SterliteProtest
लोगों को मारना स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररेजम का एक क्रूर उदाहरण
अंग्रेजी में किए गए एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा, 'स्टरलाइट प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को मारना स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररेज़म का एक क्रूर उदाहरण है।' उन्होंने कहा कि 'अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन करने के कारण इन नागरिकों की हत्या की गई। मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं।'
कर्नाटक चुनावों में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद बहुमत साबित नहीं कर पाने पर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला था। उतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
क्या है तूतीकोरिन मामला
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट यूनिट से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछले 100 दिनों से स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और फायरिंग की, जिसमें 12 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इतना ही नहीं करीब 80 लोग घायल हो गए।
तूतीकोरिन में पिछले 20 साल (1998) से कॉपर यूनिट चल रही है। लोग इस यूनिट से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे थे। लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमों को ताक पर रखकर जनता के साथ छल किया और पैसों के लिए वेदांता की मदद की।