अंबाला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर बेतुका बयान दे दिया। दरअसल, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इन्हें यहीं मरना था। यदि उन्हें काले झंडे ही दिखाने थे तो कहीं और जाकर दिखा लेते। 7-8 जगह और भी कार्यक्रम थे। केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया और विधायक असीम गोयल अंबाला में 7 करोड़ की लागत से बनने वाले ब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। जिसके बाद मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने किसानों को लेकर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया।