Advertisement

यूपी: कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला दर्ज, अजय राय बोले- असंसदीय भाषा का नहीं किया इस्तेमाल, क्यों मांगू माफी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ''लटकता-झटका'' वाले बयान को लेकर यहां पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय...
यूपी: कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला दर्ज, अजय राय बोले- असंसदीय भाषा का नहीं किया इस्तेमाल, क्यों मांगू माफी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ''लटकता-झटका'' वाले बयान को लेकर यहां पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं क्यों माफी मांगूं?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता ने सोमवार को अमेठी में ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि वह केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में "लटका" और "झटका" दिखाने आती हैं, जो डांस मूव्स का एक अनाकर्षक संदर्भ है, जिस पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई।

राबर्टगंज थाने के प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया, ''सोनभद्र की भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख पुष्पा सिंह की शिकायत पर राबर्ट्सगंज थाने में अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।''

आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के लिए सजा), 501 (मानहानिकारक के रूप में जाना जाने वाला मुद्रण या उत्कीर्णन), और 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, राय ने संवाददाताओं से कहा था, "यह राहुल गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय भी हैं। (गांधी) जी, और उन्होंने इसकी सेवा की है।”

अमेठी की ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी ही आती हैं, 'लताका-झटका' दिखाती हैं और चली जाती हैं।

वर्तमान में अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी करती हैं। बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को एक नए पटकथा लेखक की जरूरत है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा था, ''आपको और मम्मी जी को अपने मायसोजिनिस्ट (महिला विरोधी) गुंडों को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad