उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी कामयाबी हासिल करती दिखाई दे रही है। इन रूझानों के बीच नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।
भाजपा की बढ़त पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, “निकाय चुनाव में भाजपा की राम मंदिर लहर दौड़ रही है, 2019 में आने वाले तूफान का इंतजार कीजिए।”
वहीं उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और सासंद महेंद्र नाथ पांडेय ने इन परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल अंदर से एक-दूसरे को समर्थन दे रहे हैं, इसके बावजूद रुझानों में भाजपा को अच्छी बढ़त मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निकाय चुनाव में जीत नहीं दिला सके, वो गुजरात विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे। ईरानी ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रदर्शन मोदीजी और योगीजी के काम की सराहना का प्रतीक है।