कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। उनके द्वारा दिए गए विवादित बयानों की वजह से गुजरात चुनाव गंवा चुकी कांग्रेस पार्टी के नेता इसबार अय्यर के बयान से नाराज हैं और पार्टी से निकाल देने की मांग तक कर रहे हैं। कई राज्यों के चुनाव नजदीक हैं और मणिशंकर अय्यर फिर से कांग्रेस को बैकफुट पर ले जा रहे हैं।
बता दें कि कराची साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेते हुए 76 वर्षीय अय्यर ने कहा था, 'पाकिस्तान बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान चाहता है और वह अपनी इस नीति पर अडिग है, इसका उन्हें गर्व है लेकिन भारत सरकार इस नीति का पालन नहीं कर रही है, इसका उन्हें दु:ख है।'
वहीं, आज अपनी बात पर कायम रहते हुए एक बार फिर अय्यर ने कहा, 'हजारों लोग जिन्हें मैं नहीं जानता, वो मुझे गले लगाते हैं, मुझे शुभकामनाएं देते हैं। मुझे भारत में ज्यादा नफरत मिलती है। पाकिस्तान में प्यार मिलता है। मैं यहां आकर खुश हूं। ये लोग ताली बजा रहे हैं क्योंकि मैं शांति की बात करता हूं।'
Thousands of people, whom I don't know, hug me, wish me. I recieve much more hatred in India than the love I receive in Pakistan. So I am happy to be here. They are clapping for me because I speak of peace: Mani Shankar Aiyar in Pakistan (file pic) pic.twitter.com/VxjHzO7TV3
— ANI (@ANI) February 13, 2018
अय्यर के इस बयान के बाद कांग्रेस से राज्यसभा सांसद वी हनुमंथ राव ने नाराजगी भरे लहजे में कहा है कि मणिशंकर अय्यर को इस तरह के बयान देना बिलकुल बंद कर देना चाहिए। उनके विवादित बोलों की वजह से पहले ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है लेकिन वो चुप होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Mani Shankar Aiyar should stop giving such remarks, he has already been suspended. He should stay quiet. BJP can take advantage of this. I am writing to Rahul Gandhi ji asking him to expel Aiyar from the party: V. Hanumantha Rao, Congress on Aiyar's remarks on Pakistan pic.twitter.com/4QN4bbHvSO
— ANI (@ANI) February 13, 2018
उन्होंने आगे कहा कि मणिशंकर अय्यर के दिए बयानों की वजह से पहले भी बीजेपी काफी फायदा उठा चुकी है और अगर उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया तो वह दिन दूर नहीं जब पार्टी को भारी खामियाजा उठाना पड़ेगा।
हनुमंथ राव ने कहा कि वो जल्द ही राहुल गांधी को एक पत्र लिखने वाले हैं और उनसे गुजारिश करेंगे कि अगर वो चुप नहीं होते हैं तो उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया जाए।
इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर एक टिप्पणी की थी, जिसका फायदा भाजपा को मिला था और अय्यर की काफी किरकिरी हुई थी। उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।