आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की ओर से फंड जुटाने के लिए "डोनेट फॉर देश" अभियान शुरू किया गया है। आज यानी सोमवार से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे द्वारा शुरू किए गए इस अभियान भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। भाजपा ने इस पहल की तुलना कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से की, जिनके ओडिशा और झारखंड स्थित परिसरों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर 351 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया था।
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए फंड जुटाने के मकसद से देशव्यापी क्राउडफंडिंग कैंपेन "डोनेट फॉर देश" शुरू किया है। इसकी आधिकारिक शुरुआत आज से (18 दिसंबर) पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे द्वारा किया जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने इस कैंपेन पर कटाक्ष करते हुए अमिताभ बच्चन और कादर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘इंकलाब’ (1984 में रिलीज) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "इस क्लिप की कहानी और पात्र काल्पनिक नहीं हैं। यह कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पार्टी के क्राउड फंडिंग शुरू करने की कैंपेन से मिलती-जुलती है।"
The story and characters in this clip are not imaginary. Resemblance with Congress MP Dhiraj Sahu’s party’s call to seek crowdfunding is intended… pic.twitter.com/5CDyxrWIol
— BJP (@BJP4India) December 17, 2023
दरअसल, कांग्रेस ने जैसे ही अपने इस अभियान की घोषणा की, वैसे ही भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पार्टी की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, "महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित इस क्राउडसोर्सिंग की कांग्रेस की ऊंची बात से मूर्ख मत बनो।" अमित मालवीय ने आगे लिखा, "वे महात्मा और तिलक दोनों को कलंकित करेंगे। उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने के एक और प्रयास के अलावा कुछ नहीं होगा।"
The Congress has announced an online crowdfunding campaign. Going by their previous track record, this will turn out to be nothing but another attempt to siphon off public money and enrich the Gandhis.
Let us not forget that the Congress ‘loaned’ 90 crore rupees, received as… pic.twitter.com/UHTz6CgQlj
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 16, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जिन्होंने 60 साल तक भारत को लूटा, वे अब उसी देश से चंदा भी मांग रहे हैं। पार्टी में अद्वितीय भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए 'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू किया है, जो एक बार फिर उसके राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से भारी मात्रा में नकदी की जब्ती के बाद सामने आया है।"
Loot from Desh se
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 17, 2023
Donation for Desh
Waah Congress Waah pic.twitter.com/mQz5WFYOeH
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय न्यूनतम 138 रुपये या 1,380, 13800 रुपये जैसे मल्टीपल्स में डोनेट कर सकते हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि क्राउडफंडिंग की यह पहल महात्मा गांधी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज फंड' से प्रेरित है, जिसे 1920-21 में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे इस पहल का उद्देश्य एक ऐसे भारत के निर्माण में पार्टी को सशक्त बनाना है जो समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध हो।
आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की ओर से फंड जुटाने के लिए "डोनेट फॉर देश" अभियान शुरू किया गया है। आज यानी सोमवार से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे द्वारा शुरू किए गए इस अभियान भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। भाजपा ने इस पहल की तुलना कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से की, जिनके ओडिशा और झारखंड स्थित परिसरों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर 351 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया था।
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए फंड जुटाने के मकसद से देशव्यापी क्राउडफंडिंग कैंपेन "डोनेट फॉर देश" शुरू किया है। इसकी आधिकारिक शुरुआत आज से (18 दिसंबर) पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे द्वारा किया जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने इस कैंपेन पर कटाक्ष करते हुए अमिताभ बच्चन और कादर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘इंकलाब’ (1984 में रिलीज) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "इस क्लिप की कहानी और पात्र काल्पनिक नहीं हैं। यह कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पार्टी के क्राउड फंडिंग शुरू करने की कैंपेन से मिलती-जुलती है।"
The story and characters in this clip are not imaginary. Resemblance with Congress MP Dhiraj Sahu’s party’s call to seek crowdfunding is intended… pic.twitter.com/5CDyxrWIol
— BJP (@BJP4India) December 17, 2023
दरअसल, कांग्रेस ने जैसे ही अपने इस अभियान की घोषणा की, वैसे ही भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पार्टी की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, "महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित इस क्राउडसोर्सिंग की कांग्रेस की ऊंची बात से मूर्ख मत बनो।" अमित मालवीय ने आगे लिखा, "वे महात्मा और तिलक दोनों को कलंकित करेंगे। उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने के एक और प्रयास के अलावा कुछ नहीं होगा।"
The Congress has announced an online crowdfunding campaign. Going by their previous track record, this will turn out to be nothing but another attempt to siphon off public money and enrich the Gandhis.
Let us not forget that the Congress ‘loaned’ 90 crore rupees, received as… pic.twitter.com/UHTz6CgQlj
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 16, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जिन्होंने 60 साल तक भारत को लूटा, वे अब उसी देश से चंदा भी मांग रहे हैं। पार्टी में अद्वितीय भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए 'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू किया है, जो एक बार फिर उसके राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से भारी मात्रा में नकदी की जब्ती के बाद सामने आया है।"
Loot from Desh se
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 17, 2023
Donation for Desh
Waah Congress Waah pic.twitter.com/mQz5WFYOeH
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय न्यूनतम 138 रुपये या 1,380, 13800 रुपये जैसे मल्टीपल्स में डोनेट कर सकते हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि क्राउडफंडिंग की यह पहल महात्मा गांधी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज फंड' से प्रेरित है, जिसे 1920-21 में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे इस पहल का उद्देश्य एक ऐसे भारत के निर्माण में पार्टी को सशक्त बनाना है जो समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध हो।