कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गाजा में जो होने दिया वह इतिहास में न केवल पूरी मानवता के लिए बड़ी शर्म, बल्कि मानव जाति के लिए एक परिवर्तनकारी मोड़ के रूप में दर्ज किया जाएगा।
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि वहां न्याय, मानवता और अंतरराष्ट्रीय मर्यादा के सभी नियमों को तार-तार किया गया है।
उनकी यह टिप्पणी मीडिया की उस खबर के बाद आई जिसमें कहा गया था कि इजराइली हमलों में दक्षिणी और मध्य गाजा में कम से कम 48 लोग मारे गए, जिनमें आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गाजा में जो होने दिया है वह इतिहास में न केवल पूरी मानवता के लिए एक बड़ी शर्म की बात है, बल्कि मानव जाति के लिए एक परिवर्तनकारी मोड़ के रूप में दर्ज की जाएगी।’
उन्होंने कहा कि ‘नरसंहार के प्रति आंखें मूंद लेना, हजारों निर्दोष बच्चों की निर्मम हत्या से मुंह मोड़ लेना, जब पूरा देश भूखा मर रहा हो और मदद की गुहार लगा रहा हो, जब अस्पतालों पर बमबारी हो रही हो, डॉक्टरों को प्रताड़ित किया जा रहा हो और अपमानित किया जा रहा हो, तब कदम उठाने से इनकार करना, और मरीजों को मरने देना, यह सब अब एक भयानक मिसाल कायम कर चुका है।’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मानवता लहूलुहान हो गई है और हममें से हर किसी को किसी दिन इसके लिए अकल्पनीय कीमत चुकानी पड़ेगी जब तक कि हम अपनी आवाज नहीं उठाएंगे और जो सही है उसके लिए खड़े नहीं होंगे।’