Advertisement

देश में गहराते आर्थिक संकट की गंभीरता को भाजपा सरकार कब स्वीकार करेगी: पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कोरोना महामारी के बीच देश में गहराते...
देश में गहराते आर्थिक संकट की गंभीरता को भाजपा सरकार कब स्वीकार करेगी: पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कोरोना महामारी के बीच देश में गहराते आर्थिक संकट को लेकर फिर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने विमानन उद्योग को हुए नुकसान, बेरोजगारी और चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, “देश में गहराते आर्थिक संकट की गंभीरता को भाजपा सरकार कब स्वीकार करेगी? प्रधानमंत्री कब अपनी और अपने आर्थिक प्रबंधकों की विफलता को स्वीकार करेंगे?”

कांग्रेस नेता ने कहा, “क्या सरकार को एहसास होगा कि विमानन उद्योग को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और उनमें से हर एक एयर इंडिया के राह पर जा रही होंगी, जब तक कि सरकार एक बचाव योजना के साथ कदम नहीं उठाती है?”

कोविड संकट की वजह से ठप पड़े अर्थव्यवस्था और बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने कहा, “पिछले 12 महीनों में लाखों लोगों ने अपनी नौकरी, आजीविका खो दी है। दो प्रमुख उद्योगों- टेलीकॉम और एविएशन के पतन का प्रभाव कई और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों पर पड़ेगा।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad