कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कोरोना महामारी के बीच देश में गहराते आर्थिक संकट को लेकर फिर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने विमानन उद्योग को हुए नुकसान, बेरोजगारी और चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, “देश में गहराते आर्थिक संकट की गंभीरता को भाजपा सरकार कब स्वीकार करेगी? प्रधानमंत्री कब अपनी और अपने आर्थिक प्रबंधकों की विफलता को स्वीकार करेंगे?”
देश में गहराते आर्थिक संकट की गंभीरता को भाजपा सरकार कब स्वीकार करेगी? प्रधानमंत्री कब अपनी और अपने आर्थिक प्रबंधकों की विफलता को स्वीकार करेंगे?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 30, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा, “क्या सरकार को एहसास होगा कि विमानन उद्योग को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और उनमें से हर एक एयर इंडिया के राह पर जा रही होंगी, जब तक कि सरकार एक बचाव योजना के साथ कदम नहीं उठाती है?”
क्या सरकार को एहसास होगा कि विमानन उद्योग को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और उनमें से हर एक एयर इंडिया के राह पर जा रही होंगी जब तक कि सरकार एक बचाव योजना के साथ कदम नहीं उठाती है?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 30, 2020
कोविड संकट की वजह से ठप पड़े अर्थव्यवस्था और बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने कहा, “पिछले 12 महीनों में लाखों लोगों ने अपनी नौकरी, आजीविका खो दी है। दो प्रमुख उद्योगों- टेलीकॉम और एविएशन के पतन का प्रभाव कई और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों पर पड़ेगा।“
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    