लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निवर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पत्र लिखकर राष्ट्रपति पद के लिए उनके उत्साहपूर्ण चुनाव अभियान को लेकर बधाई दी और कहा कि आशा का उनका संदेश अनेक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
बता दें कि हैरिस को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा है।
राहुल गांधी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को लिखे पत्र में कहा, "...बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता, हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी..."।
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi writes a letter to US Vice President Kamala Harris.
Says, "... Under the Biden administration, India and the US have deepened cooperation on issues of global importance. Our shared commitment to democratic values will continue to guide our… pic.twitter.com/LQ0HVUbvmu
— ANI (@ANI) November 8, 2024
पत्र में लिखा है, "मैं आपको आपके जोशीले राष्ट्रपति अभियान के लिए बधाई देना चाहता हू। आशा का आपका एकजुटता वाले संदेश कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा। बाइडेन प्रशासन के तहत, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी। उपराष्ट्रपति के रूप में, लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा।"
राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।"