Advertisement

'हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़कर दिखाओ', नवजोत सिंह सिद्धू की इस नेता को खुली चुनौती

पंजाब में शिरोमणी अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस चुनावी सीट को हाई...
'हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़कर दिखाओ', नवजोत सिंह सिद्धू की इस नेता को खुली चुनौती

पंजाब में शिरोमणी अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस चुनावी सीट को हाई फ्रोफाइल बना दिया है। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर सियासत अभी से गरमाने लगी है। सीट को लेकर सिद्धू ने बिक्रम सिंह मजीठिया को खुली चुनौती दी है। 

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया के नामांकन पर कहा कि यदि आप (बिक्रम सिंह मजीठिया) में हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और केवल अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ें। बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा और अमृतसर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया है।

बता दें कि बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की ठनी काफी पुरानी है। जब नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा का हिस्सा थे तब उन्होंने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर सवाल उठाने शुरू किए। कहा जाता है कि शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी के कारण भाजपा ने 2014 में नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा का टिकट नहीं दिया था।

इस घटना के बाद नवजोत सिहं सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। इतना ही नहीं नवजोत सिद्धू के दबाव के चलते ही ड्रग्स केस में पंजाब सरकार ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत की याचिका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट रद्द कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad