केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि वे कांग्रेस के घोषणापत्र में एक पैराग्राफ ऐसा दिखाएं जिसमें ‘तुष्टीकरण’ झलकता हो। वह कांग्रेस के खिलाफ मोदी और भाजपा के इन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि पार्टी के घोषणापत्र से तुष्टीकरण की झलक मिलती है और यदि पार्टी सत्ता में आई तो वह लोगों की संपदा का समान बंटवारा करेगी और मुसलमानों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के लिए निर्धारित आरक्षण से कोटा प्रदान करेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी के घोषणापत्र में इस बात को रेखांकित किया गया है कि सामाजिक और आर्थिक असमानता है और पार्टी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाना है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। चिदंबरम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से पूछिए कि घोषणापत्र में एक पैराग्राफ बताएं जिससे यह निष्कर्ष निकलता हो कि हम किसी वर्ग का तुष्टीकरण कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे प्रभावित लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीब वर्ग के हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। इसका मतलब है गरीब हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सिख। हम कह रहे हैं कि हम हर वर्ग को न्याय दिलाएंगे।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर न्याय दिलाना तुष्टीकरण समझा जाता है तो ऐसा ही सही।’’
चिदंबरम ने कहा कि लोगों को कांग्रेस का घोषणापत्र प्रभावशाली लगा है और इस वजह से भाजपा को ईर्ष्या हो रही है क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी के घोषणापत्र में ‘कुछ भी नहीं’ है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के घोषणापत्र पर देशभर में बात हो रही है, वहीं भाजपा के घोषणापत्र पर कोई बात नहीं कर रहा जो घोषणापत्र है भी नहीं क्योंकि इसका नाम ही है ‘मोदी की गारंटी’।’’
मोदी के 400 से अधिक सीट जीतने के दावे पर कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा तमिलनाडु में 25 सीटों पर और केरल में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और ‘सारी सीटों पर हार जाएगी’। उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘आपको कहां से 400 सीटें मिलेंगी? अगर वो कहीं किसी दूसरे देश से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हों तो अलग बात है।"