Advertisement

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील पर संसद में आज सभी तथ्‍यों को रखेंगे मनोहर पार्रिकर

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्टर डील पर महत्‍वपूर्ण जानकारी बुधवार को संसद में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर देंगे। जिसमें सौदे से जुड़े सभी तथ्य और घटनाक्रम शामिल होंगे।
ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील पर संसद में आज सभी तथ्‍यों को रखेंगे  मनोहर पार्रिकर

बीते दिनों पार्रिकर ने भी कंपनी को काली सूची में डालने तथा भ्रष्टाचार के आरोपों की पृष्ठभूमि को लेकर यह बात कही थी। वहीं, ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी बीजेपी कर चुकी है।  कांग्रेस इससे उत्साहित नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पार्रिकर पहले जवाब दें कि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को काली सूची से क्यों ‘हटाया’। संसद में आज कांग्रेस नेता  एके एंटनी भी पार्टी का पक्ष रखेंगे। भाजपा इस डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगातार निशाना साध रही है। हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से भारतीयों को मिली रिश्वत पर सोनिया से सवाल करते हुए भाजपा के अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम सौदे से जोड़ने का प्रयास किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad