Advertisement

पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को छुड़ाने भारत सरकार गंभीर नहीं: सपा नेता

कुलभूषण जाधव को लेकर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा अध्यक्ष...
पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को छुड़ाने भारत सरकार गंभीर नहीं: सपा नेता

कुलभूषण जाधव को लेकर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा अध्यक्ष को पाकिस्तान में बंद भारतीय कैदियों की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी है।

अग्रवाल ने इस चिट्ठी में लिखा है कि पाकिस्तान की जेलों में कुलभूषण जाधव समेत बंद एक हजार से अधिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है इसके बाद भी भारत सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

 इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था, “अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।”

अपने इस बयान पर हंगामा मचने के बाद सपा नेता यह पत्र लिखा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad