कुलभूषण जाधव को लेकर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा अध्यक्ष को पाकिस्तान में बंद भारतीय कैदियों की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी है।
अग्रवाल ने इस चिट्ठी में लिखा है कि पाकिस्तान की जेलों में कुलभूषण जाधव समेत बंद एक हजार से अधिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है इसके बाद भी भारत सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
Naresh Agrawal writes to Rajya Sabha Chairman about #KulbhushanJadhav, says, 'the ill-treatment meted out to Indian prisoners lodged in Pakistani jails is known to all. In spite of knowing this Indian govt has not taken stern steps, this is a very serious matter.' pic.twitter.com/2bKdneqddD
— ANI (@ANI) December 27, 2017
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था, “अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।”
#WATCH: "Agar unhone (Pakistan) #KulbhushanJadhav ko aatankwadi apne desh mein mana hai, to wo uss hisaab se vyavhaar karenge; humare desh mein bhi aatankwadiyon ke saath aisa hi vyavhaar karna chahiye, kada vyavhar karna chahiye" says Samajwadi Party leader Naresh Agarwal pic.twitter.com/owm0DJ8xGd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
अपने इस बयान पर हंगामा मचने के बाद सपा नेता यह पत्र लिखा है।