नई दिल्ली। ललित मोदी मुद्दे पर घिरीं सुषमा स्वराज के भावनात्मक बयान का जवाब आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने दिया। सोनिया ने कहा कि सुषमा स्वराज नाटक करती हैं, वह नाटक करने में माहिर हैं।
सुषमा ने क्या कहा था
कांग्रेस इस मुद्दे पर सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रही है। जिससे संसद की कार्यवाही लगातार बाधित चल रही है। सुषमा ने गुरुवार को लोकसभा में काफी भावनात्मक बयान दिया। उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, उनके खिलाफ कोई केस नहीं है और उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। मैंने यात्रा के दस्तावेज के लिए सिफारिश की थी। मैंने मानवीय आधार पर संदेश ब्रिटिश सरकार तक पहुंचाया। मेरी जगह अगर सोनिया जी होतीं तो क्या करतीं।
सोनिया का जवाब
सुषमा के इस भावनात्मक बयान के बाद सोनिया ने इसे नाटक करार दिया है। सुषमा द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्होंने ललित मोदी की नहीं बल्कि कैंसर से पीडि़त उनकी पत्नी की मदद की थी, सोनिया गांधी ने कहा कि मैं उस महिला की मदद की अपनी ओर से पूरी कोशिश करती लेकिन मैं नियम तोड़कर ऐसा नहीं करती।
राहुल भी सुषमा पर बोले
विदेश मंत्री के भाषण पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुषमा जी ने काफी अच्छा भाषण दिया लेकिन यह खोखला था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सुषमा की सलाह के बाद ब्रिटिश सरकार ने अपना रुख बदला।