वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितंबर को शुरू हुई अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 32वें दिन रविवार को युवाओं के एक समूह से मुलाकात की और समाज में 'बढ़ती' बेरोजगारी और सांप्रदायिक विभाजन से मुक्त भारत बनाने की का संकल्प लिया।
वायनाड से सांसद गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल युवाओं को गुमराह कर देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस यात्रा में कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक पीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार के भी मौजूद थे।
अपनी इस यात्रा में गांधी ने युवाओं से भारत को एकजुट करने शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने और यात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा कह रहे हैं कि हमारे प्यारे भारत में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
युवाओं को हमारे देश का भविष्य बताते हुए गांधी ने कहा, “युवा नफरत नही प्यार और रोजगार चाहते हैं, ताकि वे अपना परिवार और देश का भविष्य बना सकें।"
गांधी आगे ने कहा, “हर धर्म और हर जाति के लोग एक-दूसरे का नाम पूछे बिना हाथ में हाथ डाल एक साथ चल रहे हैं। हम सभी शांति के संदेश के साथ आगे बढ़ रहे हैं और लोग हमसे जुड़ रहे हैं। आइए इन युवाओं की आवाज उठाएं और भारत को एकजुट करें।"