Advertisement

आप ने बदले दिल्ली नगर निगम चुनाव के 14 प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अपने 14 पूर्व घोषित प्रत्याशियों की जगह नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पार्टी की ओर से आज जारी नई सूची के मुताबिक 12 विधानसभा क्षेत्रों के 14 वार्ड में नए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
आप ने बदले दिल्ली नगर निगम चुनाव के 14 प्रत्याशी

इनमें राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के दो वार्ड (विष्णु गार्डन और ख्याला) तथा कालका जी में गोविंदपुरी और श्रीनिवासपुरी वार्ड शामिल हैं। उम्मीदवारों के पूर्व घोषित टिकट रद्द कर नए उम्मीदवार उतारने के बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया।

सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव स्थानीय विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। उम्मीदवारों के बदलाव वाले अन्य वार्ड आदर्श नगर, लक्ष्मी पार्क, दिल्ली गेट, हैदरपुर, जामा मस्जिद, करमपुरा, करावल नगर पूर्व, नंद नगरी, जैतपुर और किशनगंज हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad