Advertisement

शराब छोड़ने की शर्त पर भगवंत मान को पंजाब की कमान

आंतरिक उलझनों के बीच आम आदमी पार्टी संगठन के भीतर बदलाव कर रही है। अब 'आप' ने पंजाब के संयोजक के तौर पर सांसद भगवंत मान को जिम्मेदारी दी है। हालांकि इस पद को देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के सामने एक शर्त भी रखी।
शराब छोड़ने की शर्त पर भगवंत मान को पंजाब की कमान

केरीवाल ने कहा है कि मान को शराब छोड़नी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान को पंजाब आप का संयोजक बनाने का फैसला केजरीवाल के आवास  पर लिया गया। इस फैसले के बाद पंजाब आप के कई नेता नाराज भी चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि मान के संयोजक बनने से गुरप्रीत सिंह घुघ्घी भी नाराज हैं। गुरप्रीत को हटाकर ही मान को को संयोजक की भूमिका दी जा रही है।

गौरतलब है कि सांसद भगवंत मान को लेकर कई बार शराब पीकर हंगामा खड़ा करने की खबर मिलती रही है। यहां तक कि उनपर संसद में भी शराब पीकर जाने के आरोप लगते रहे हैं। जिसको लेकर कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा के दौरान लोकसभा में भगवंत मान का मजाक उड़ाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad