दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भविष्य की रणनीति बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और पार्षदों समेत पार्टी नेता रविवार को बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता ‘आप’ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक करेंगे। एक सूत्र ने कहा, ‘‘पार्टी प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद यह पहली बड़ी बैठक है। इसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।’’
केजरीवाल (55) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। एक अदालत ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को शुक्रवार को 28 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।