Advertisement

AAP के राज्यसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कपिल मिश्रा समेत 3 को भेजा मानहानि का नोटिस

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीति गरमाई हुई है।...
AAP के राज्यसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने कपिल मिश्रा समेत 3 को भेजा मानहानि का नोटिस

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीति गरमाई हुई है। राज्यसभा के लिए प्रस्तावित उम्मीदवारों को लेकर आप और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है। खासकर आप के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता को लेकर कई लोगों की प्रतिक्रिया आईं, जिस पर अब गुप्ता ने तीन लोगों को मानहानि का नोटिस भेजा है।

सुशील गुप्ता ने दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता हरीश खुराना को नोटिस भेजा है।

दरअसल आप ने सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद प्रवेश वर्मा और हरीश खुराना ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने टिकट बेचे हैं। वहीं, कपिल मिश्रा ने कहा था कि आप ने नेता को नहीं, बल्कि डीलर को राज्यसभा का टिकट किया है।

प्रवेश वर्मा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजने के लिए 100 करोड़ रुपए लिए। उन्होंने दावा किया था, "मैं केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि वे अपना नारको टेस्ट करवाएं। अगर वे ये कुबूल ना कर लें कि राज्यसभा के दो टिकट उन्होंने 100 करोड़ में बेचे हैं तो मैं अपने परिवार के साथ भारत छोड़ दूंगा।"

हरीश खुराना ने भी आरोप लगाया था, "सुशील गुप्ता ने राज्यसभा के टिकट के लिए 70 करोड़ रुपए में अरविंद केजरीवाल से डील की है।”

कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। जिसके बाद मिश्रा आप कार्यकर्ता के लिए प्रार्थना करने राजघाट भी गए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सर्वे भी शुरू किया है। इसमें उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या आपको लगता है कि केजरीवाल ने राज्यसभा की सीटों को पैसे लेकर भेजा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad