पार्टी के लिए पंजाब के चुनाव काफी अहम हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई दफा दावा कर चुके हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। जमीन पर यह दावे कितने सही साबित होंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल पार्टी किसी भी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहती है। वैसे देखा जाए तो पिछले दो समय से पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की सरकार है। आम जनता मौजूदा सरकार से काफी नाराज है। खासकर किसान वर्ग। कांग्रेस आपसी फूट से जूझ रही है। इन सभी का मिलाजुला फायदा आम आदमी पार्टी को मिल सकता है। लेकिन आम आदमी पार्टी की मुख्य दिक्कत यह है कि उसके पास पंजाब में कोई बड़ा चेहरा नहीं है।