Advertisement

आम आदमी पार्टी का छात्र संघ इस दफा नहीं लड़ेगा चुनाव

आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन इस दफा दिल्ली विश्वविद्यालय के होने वाले छात्र संगठन चुनावों में भाग नहीं लेगा। माना जा रहा है कि अगर चुनावों में पार्टी के छात्र संगठन की करारी हार हुई तो इस हार का असर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी का छात्र संघ इस दफा नहीं लड़ेगा चुनाव

पार्टी के लिए पंजाब के चुनाव काफी अहम हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई दफा दावा कर चुके हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। जमीन पर यह दावे कितने सही साबित होंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल पार्टी किसी भी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहती है। वैसे देखा जाए तो पिछले दो समय से पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की सरकार है। आम जनता मौजूदा सरकार से काफी नाराज है। खासकर किसान वर्ग। कांग्रेस आपसी फूट से जूझ रही है। इन सभी का मिलाजुला फायदा आम आदमी पार्टी को मिल सकता है। लेकिन आम आदमी पार्टी की मुख्य दिक्कत यह है कि उसके पास पंजाब में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad