Advertisement

शशिकला की नियुक्ति पर अन्नाद्रमुक का जवाब खारिज

चुनाव आयोग ने वी.के. शशिकला को अन्नाद्रमुक की महासचिव नियुक्त किए जाने पर पार्टी के जवाब को आज खारिज कर दिया और कहा कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले टीटीवी दिनकरन का नाम पार्टी पदाधिकारियों की उसकी सूची में शामिल नहीं है।
शशिकला की नियुक्ति पर अन्नाद्रमुक का जवाब खारिज

 

आयोग ने शशिकला से कहा है कि जवाब पर वह खुद या ऐसे किसी अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से हस्ताक्षर कराएं जिनका नाम आयोग के पास अन्नाद्रमुक पदाधिकारियों की सूची में शामिल हो। आयोग ने 10 मार्च तक फिर से जवाब भेजने को कहा है। चुनाव आयोग ने कहा, आयोग के रिकार्ड के अनुसार दिनकरन आपकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं... दाखिल किए जाने वाले जवाब पर या तो आपके हस्ताक्षर होने चाहिए या आप अपनी ओर से ऐसा करने के लिए किसी को अधिकृत कर सकती हैं...।

शशिकला के भतीजे दिनकरन को जल्दबाजी में पार्टी में शामिल किया गया था और अन्नाद्रमुक का उप महासचिव नियुक्त किया गया था। शशिकला अभी बेंगलुरू की एक जेल में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad