बिना किसी का नाम लिए अखिलेश ने गुजरात पर्यटन के उस टीवी विज्ञापन का जिक्र किया जिसमें अमिताभ गुजरात के कच्छ स्थित रण में जंगली गधों के अभयारण्य में आने का पर्यटकों से आग्रह करते नजर आते हैं।
अखिलेश ने उंचाहार में आयोजित चुनावी सभा में कटाक्ष किया, एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं सदी के सबसे बड़े महानायक से अपील करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार मत करें।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा सोचो, क्या होगा जब गधों का भी विज्ञापन होने लगेगा?
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कार्य में सभी दल एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। भाषा