‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई देशों के दौरे पर भेजे गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीम की जापान की यात्रा सार्थक रही और इसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साहस और स्पष्टता का संदेश दिया।
आतंकवाद के प्रति, विशेष रूप से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत की कार्रवाई के बारे में अवगत कराने के लिए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों के दौरे पर हैं।