Advertisement

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं किया दिल्ली हिंसा का कोई जिक्र

चुनाव रणनीतिकार और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार को...
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं किया दिल्ली हिंसा का कोई जिक्र

चुनाव रणनीतिकार और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटना में कार्यकर्ताओं की रैली में नीतीश कुमार ने एक शब्द नहीं कहा, जो गलत था। हाल में दिल्ली हिंसा में 47 लोगों की जान चली गई है और सैंकड़ों घायल हो गए।

प्रशांत किशोर ने एनडीए के एकजुट होकर लड़ने और 200 सीटें जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके “सुशासन” के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?’’

'एनडीए जीतेगा 200 सीटें'

बता दें कि बिहार विधानसभा से एनपीआर-एनआरसी के बारे में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित होने और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद महागठबंधन में उनके फिर से लौटने को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बारे में नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ तरह तरह की बात हो रही। मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि जैसे लोकसभा चुनाव में एनडीए जीता उसी तरह इस विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतेगा।’’

'सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन'

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘एनपीआर और एनआरसी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अगर यह असंवैधानिक है तो कोर्ट के फैसला आने का इंतजार करना चाहिए। इसको लेकर समाज में अनावश्यक विवाद और ऐसा माहौल पैदा नहीं करें।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad