Advertisement

नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शूटर गिरफ्तार, गोवा में छिपे थे अपराधी

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार...
नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शूटर गिरफ्तार, गोवा में छिपे थे अपराधी

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

झज्जर पुलिस ने बताया कि हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया। दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी।

जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा गया। झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी चार शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad