इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
झज्जर पुलिस ने बताया कि हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया। दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी।
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया। दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी: झज्जर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा गया। झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी चार शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।