बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने धनबल और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर जीत हासिल की है।
BJP used all its money power & their state powers in the voting. They did not let two of our people vote, they were not allowed to come out of the jail. Even when they had the orders from the court & the election commission: Satish Mishra, BSP. #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/4Bl0YLp5CM
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
मायावती सरकार में मंत्री रहे मिश्रा ने कहा कि उनके दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया गया और उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि इसके लिए कोर्ट और चुनाव आयोग ने अनुमति दे रखी थी। बसपा नेता ने कहा कि भाजपा ने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया। उनसे जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया। इतना ही नहीं दूसरे दलों के दो विधायकों से भी भाजपा ने जबरदस्ती की और उनसे वोट लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मतगणना में भी जमकर धांधली हुई। जितनी धांधली इस मतगणना में हुई, उतनी आजतक कभी नहीं हुई।
गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर सपा, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के समर्थन के बावजूद भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल से पराजित हो गए। दसवीं सीट पर सपा की जया बच्चन ने जीत हासिल की।
जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव के वोट देने पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने वोट डालने से रोक लगा रखी थी। एक अन्य बसपा विधायक अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा को वोट दिया। सिंह ने वोट डालने के बाद कहा था कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की पुकार पर हम महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के साथ चले गए।