Advertisement

बसपा नेता सतीश मिश्रा का आरोप, धनबल से जीती भाजपा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर...
बसपा नेता सतीश मिश्रा का आरोप, धनबल से जीती भाजपा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने धनबल और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर जीत हासिल की है।


मायावती सरकार में मंत्री रहे मिश्रा ने कहा कि उनके दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया गया और उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि इसके लिए कोर्ट और चुनाव आयोग ने अनुमति दे रखी थी। बसपा नेता ने कहा कि भाजपा ने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया। उनसे जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया। इतना ही नहीं दूसरे दलों के दो विधायकों से भी भाजपा ने जबरदस्ती की और उनसे वोट लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मतगणना में भी जमकर धांधली हुई। जितनी धांधली इस मतगणना में हुई, उतनी आजतक कभी नहीं हुई।

गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर सपा, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के समर्थन के बावजूद भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल से पराजित हो गए। दसवीं सीट पर सपा की जया बच्चन ने जीत हासिल की।
जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव के वोट देने पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने वोट डालने से रोक लगा रखी थी। एक अन्य बसपा विधायक अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा को वोट दिया। सिंह ने वोट डालने के बाद कहा था कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की पुकार पर हम महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के साथ चले गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad