कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार किसानों की कर्ज माफी की रुपरेखा पर काम कर रही है। इस मुद्दे पर सरकार प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस पर फैसला लेगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘प्यारे किसानों कर्ज माफी को लेकर कोई गलतफहमी न रहे। मैं इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को वैज्ञानिक तरीके से लाभ मिलेगा। मैं इसके लिए काम कर रहा हूं और जल्द ही घोषणा करूंगा।‘
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु में कुमारस्वामी कृषक समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा था कि कर्ज माफी के अपने वादे को निभाएंगे। कर्नाटक चुनाव के दौरान कुमारस्वामी के चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा किसानों की कर्ज माफी का था।
अपनी तीन दिनों के कार्यकाल में बीएस येदियुरप्पा ने किसानों का कर्ज़ माफ करने की घोषणा की थी लेकिन तीन दिन के बाद ही फ्लोर टेस्ट में विफल रहने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। कुमारस्वामी के सीएम बनने के बाद भाजपा लगातार उन पर किसानों के कर्जमाफी का दबाव बना रही है।