Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने की अपील, राजस्थान के मतदाता ‘विकास की गारंटी’ को चुनें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका...
कांग्रेस नेताओं ने की अपील, राजस्थान के मतदाता ‘विकास की गारंटी’ को चुनें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ‘‘विकास की गारंटी’’ को चुनने की अपील की।

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान ! राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है। ”

उन्होंने कहा, ‘महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से मतदान ज़रूर करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘समाजिक सुरक्षा को चुनें, आर्थिक सशक्तीकरण को चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी को ही चुनें।’

राहुल गांधी ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़, राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना), राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना।’ उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा, ‘‘चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार।”

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों! आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए, अधिकार के लिए, कांग्रेस की गारंटी के लिए।’ उन्होंने कहा, ’50 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, महिला मुखिया – 10 हजार सालाना, गैस सिलेंडर 400 रुपये में, पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी, 10 लाख नये रोजगार, आवास का अधिकार, दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर खरीद, किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिना ब्याज दो लाख रुपये कर्ज, कॉलेज छात्रों को लैपटॉप, निजी स्कूलों में भी शिक्षा मुफ्त, जातिगत जनगणना। काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से।’

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad