Advertisement

दिल्ली सरकार ने की बस्सी के खिलाफ केस करने की तैयारी

बीते कुछ दिनों से दिल्‍ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच ठंडी पड़ी हुई जंग में फिर से उबाल आ गया है। खबरों के अनुसार केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के मामले में केस दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ दिल्‍ली कमिश्‍नर ने इसे षडयंत्र बताते हुए कहा है कि वह बेइमानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
दिल्ली सरकार ने की बस्सी के खिलाफ केस करने की तैयारी

खबरों के अनुसार बीएस बस्‍सी और उनके भाई पर दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में गलत तरीके से को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फ्लैट खरीदने का आरोप लगा है। शुरुआती जांच में केजरीवाल सरकार ने आरोपी को सही पाया है और अब इसमें केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है।

 

यह जानकारी लगते ही बस्‍सी भड़क गए और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कार्रवाई करेंगे। बस्‍सी ने अपने बयान में कहा कि जब किसी ईमानदार आदमी के काम में कोई कमी नहीं मिल पाई तो तो कानूनी तौर पर ली गई जायदाद पर ही सवाल उठा जाने लगे हैं, लेकिन मैं ऐसे आरोपों से डरने वाला  नहीं, मैंने जिंदगी में कभी भी बेइमानी नहीं की है। गौरतलब है कि आने वाले दो महीनों तक बस्सी रिटायर होने वाले हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad