खबरों के अनुसार बीएस बस्सी और उनके भाई पर दिल्ली के रोहिणी इलाके में गलत तरीके से को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फ्लैट खरीदने का आरोप लगा है। शुरुआती जांच में केजरीवाल सरकार ने आरोपी को सही पाया है और अब इसमें केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है।
यह जानकारी लगते ही बस्सी भड़क गए और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कार्रवाई करेंगे। बस्सी ने अपने बयान में कहा कि जब किसी ईमानदार आदमी के काम में कोई कमी नहीं मिल पाई तो तो कानूनी तौर पर ली गई जायदाद पर ही सवाल उठा जाने लगे हैं, लेकिन मैं ऐसे आरोपों से डरने वाला नहीं, मैंने जिंदगी में कभी भी बेइमानी नहीं की है। गौरतलब है कि आने वाले दो महीनों तक बस्सी रिटायर होने वाले हैं।