Advertisement

भाजपा सांसद महेश शर्मा ने की सीएम योगी की सराहना, बोले- अपराधियों को सिर्फ जिलों से ही नहीं, बल्कि दुनिया से बाहर भेजा जा रहा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की...
भाजपा सांसद महेश शर्मा ने की सीएम योगी की सराहना, बोले- अपराधियों को सिर्फ जिलों से ही नहीं, बल्कि दुनिया से बाहर भेजा जा रहा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए भाजपा नेता महेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि कुछ अपराधियों को न केवल जिले से, बल्कि दुनिया से बाहर कर दिया गया है।

शर्मा की टिप्पणी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की हाल में बांदा जिले की जेल में हुई मौत के बाद आई है।

ग्रेटर नोएडा में भाजपा के ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए, लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के शासन और पुलिस प्रणाली ने अपराधियों के मन में डर पैदा कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘आज गुंडे बदमाश आपके नाम से कांपते हैं और जिला बदर ही नहीं, कुछ तो दुनिया से भी बदर हो चुके हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad